प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ यमुनानगर नगर निगम ने कार्रवाई की है। निगम ने संपत्ति कर जमा न करने वालों की संपत्ति जब्त की है

प्रॉपर्टी टैक्स जमा न कराने पर नगर निगम की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। निगम की टीम ने जगाधरी जोन के चार संपत्ति धारकों की प्रॉपर्टी सील की। ये वे प्रॉपर्टी धारक हैं, जिन पर नगर निगम का पांच-पांच लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। चारों बकायेदारों पर निगम का कुल 3082537 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। सभी बकायेदारों को कुछ दिन पहले अंतिम नोटिस जारी किया था, लेकिन इन्होंने न तो अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराया और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया। इसके बाद नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर प्रॉपर्टी सील करने की कार्रवाई की गई। जल्द ही एक लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं कराया तो उनकी प्रॉपर्टी भी सील की जाएगी।

इन प्रॉपर्टी को किया सील
निगम टीम सबसे पहले जगाधरी पांवटा साहिब रोड पर सरस्वती कॉलोनी स्थित हरिनाम धर्म कांटे पर पहुंची। इस प्रॉपर्टी का 795271 रुपये टैक्स बकाया था। निगम की टीम ने इस धर्म कांटे को सील किया। इसके बाद निगम टीम ने जगाधरी कॉ-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी स्थित सिंघम डीलक्स ढाबा को सील किया। इस पर 926531 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। इसी तरह छोटी लाइन सावनपुरी स्थित नरेश कुमार व रूपनगर स्थित राजीव की प्रॉपर्टी को सील किया गया। नरेश कुमार की प्रॉपर्टी का 508710 रुपये व राजीव का 852025 रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था। प्रॉपर्टी सील करने के साथ ही चेतावनी नोटिस चस्पा किया है कि यदि नगर निगम की अनुमति के बिना सील को खोला गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अब एक लाख से अधिक टैक्स के बकाएदारों की प्रॉपर्टी होगी सील
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने बताया कि नगर निगम ने कुछ दिनों पहले एक लाख व पांच लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों को नोटिस जारी किए थे। जिन बकायेदारों ने टैक्स जमा नहीं कराया या नोटिस का जवाब नहीं दिया उनकी प्रॉपर्टी सील की जा रही है। पहले चरण में पांच लाख व दस लाख से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकाएदारों की संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई है। इसके बाद एक लाख रुपये से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों पर कार्रवाई होगी। संपत्ति धारकों से अपील है कि वे समय पर अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराए। बकायादार नोटिस को गंभीरता से लेकर समय पर बकाया टैक्स भुगतान करें। जिन प्रॉपर्टी धारकों का टैक्स अभी बकाया है, वे जल्द टैक्स का भुगतान करें, अन्यथा उनकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई की जाएगी।