उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, केन्द्र सरकार साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को अंबाला के एसडी कॉलेज में विश्वकर्मा योजना (Pm Vishwakarma Yojana) के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वर्चुअल तरीके से विश्वकर्मा योजना () का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्य मंत्री ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन देश को नई दिशा व दशा देने वाला दिन है.

  • कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में हिंदुस्तान तरक्की के नए आयाम स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 श्रेणी के कामगारों को शामिल किया गया है. इस योजना का शुभारंभ होने से देश में विश्वकर्मा के हुनर को सम्मान मिलेगा और भारत आयातकर्ता से निर्यातकर्ता बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा.
  • राज्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत देश के 30 लाख कारीगरों को इसमें शामिल किया गया है. इस योजना के अन्तर्गत 13 हजार करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान किया गया है. इस योजना के तहत यह लाभ एक परिवार के एक सदस्य तक सीमित होगा और परिवार की परिभाषा में पति, पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल हैं.
  • उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक लाख रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के उपलब्ध करवाया जाएगा और एक साल में 12 महीने के अंदर ऋण की अदायगी समयावधि के तहत की जाती है तो 2 लाख रुपये तक का ऋण और उपलब्ध करवाने का प्रावधान है और यह ऋण 30 महीने की समयावधि के तहत वापिस करना है. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *