बिजली निगम के 38 हजार 499 उपभोक्ता करीब 107 करोड़ की बिल राशि दबाकर बैठे हैं। ये वो डिफाल्टर उपभोक्ता हैं, जिनके कनेक्शन कट चुके हैं। निगम अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की प्लानिंग तैयार कर रहा है। ऐसे में उनकी मुश्किल बढ़ सकती है। इनमें शहरी व ग्रामीण अंचल के घरेलू कनेक्शन धारकों से लेकर किसान व उद्योगपति तक शामिल हैं।

बिजली निगम की ओर से डिफाल्टर व बकायेदार उपभोक्ताओं को लेकर समय समय पर सरचार्ज माफी आदि योजना लाई जाती हैं।

  • पिछले साल भी निगम की ओर से सरचार्ज माफी योजना सितंबर माह में शुरू की गई थी, जो इस साल मार्च के अंत तक रही, लेकिन डिफाल्टर व बकायेदार उपभोक्ताओं ने उम्मीद के मुताबिक दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में पानीपत सरचार्ज माफी योजना के तहत रिकवरी में सबसे आगे जरूर रहा था।

पानीपत सर्कल के अधीक्षण अभियंता धर्मबीर छिक्कारा ने बताया कि चालू कनेक्शन वाले बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन लगातार काटे जा रहे हैं। इसको लेकर हर सब डिविजन में दो-दो टीम बनाई गई हैं। जिन सरकारी विभागों पर बिल बकाया है, उन्हें भी नोटिस दिए जा रहे हैं। जहां तक बात कनेक्शन कट चुके डिफाल्टर उपभोक्ताओं की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई को लेकर प्लानिंग तैयार की जा रही है। ताकि बकाया बिल राशि की रिकवरी हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *