हरियाणा- दिल्ली एनसीआर पर एक बार फिर से बड़े पैमाने पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके अप्रैल के अन्तिम दिनों और मई के पहले सप्ताह में मिनी मानसून (प्री मानसून) बारिश देखने को मिलेगी.

हरियाणा, एनसीआर – दिल्ली में मई के पहले पखवाड़े में भीषण गर्मी और प्रचण्ड हिट वेव लूं की जगह मौसम सुहावना रहेगा और आमजन को मई की पसीने वाली गर्मी से राहत मिलने की संभावना बन रही है.

  • अभी भी हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली में तापमान सामान्य से कम बनें हुए हैं. बुधवार को यहां के अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से 40.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है
  • जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस से 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, एक के बाद एक 26 से 30 अप्रैल और 2 से 4 मई के दौरान चार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आने वाले 10 दिनों के दौरान मौसम करवट लेता रहेगा. 

27 अप्रैल से 8 मई के दौरान सम्पूर्ण इलाके पर प्री मानसून गतिविधियां 25- 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज गति से हवाएं अंधड़ चलने और हल्की से मध्यम बिखराव वाली बारिश और एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियों की संभावना बन रही है. जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 5.0 डिग्री सेल्सियस से 8.0 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज होगी. साथ ही, गर्मी और प्रचण्ड हिट वेव लूं से आमजन को राहत मिलने की संभावना बन रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *