Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0 जिलेभर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत आवेदन हो रहे हैं। आवेदन करने लोग लंबे समय से सर्वे शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। अब योजना को लेकर सर्वे शुरू कर दिया गया है। वार्डों के हिसाब से नगर परिषद के चार कनिष्ठ अभियंताओं की ड्यूटी सर्वे के लिए लगाई गई है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0

लाभार्थियों को नया घर बनाने के लिए ढाई लाख रुपये तीन किश्तों में दिए जाएंगे। पहली किश्त एक लाख, दूसरी एक लाख और तीसरी किश्त 50 हजार रुपये की होगी। इस बार योजना में मकान रिपेयर को नहीं लिया गया है। अब तक जिलेभर में करीब सात हजार आवेदन हो चुके हैं।

नगर परिषद और नगर पालिकाओं में योजना के तहत काम किया जा रहा | Pradhan Mantri Awas Yojana Urban 2.0

सर्वे में जेई टीम के साथ मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं कि एरिया वैध है या अवैध। जो मकान बना हुआ है वह कड़ियों का है या पक्का है। आवेदन करने वाले के नाम जमीन है या नहीं। इस बार खाली प्लाट वालों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।

पिछली बार खाली प्लाट वालों को योजना का लाभ नहीं दिया गया था। योजना के तहत 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। बता दें कि करीब 700 ऐसे लोग हैं जिन्हें पहले की योजना के तहत अभी तक भी पहली किश्त तक नहीं मिली है। अब ऐसे लोगों को नोटिस देकर कार्यालय में बुलाया जा रहा है। उनके कागजात चेक किए जा रहे हैं।

पहले की योजना के तहत जिलेभर की नप और नपा में 4880 आवेदन आए थे। इनमें से 3136 को पहली किश्त, 2784 को दूसरी किश्त और 2271 को तीसरी किश्त जारी की जा चुकी है। इस योजना पर जिलेभर में 72 करोड़ 66 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं।  कई लोगों को पहली योजना के तहत मिल चुका है पहली, दूसरी और तीसरी किश्त का लाभ। इसमें नए मकान और रिपेयर के आवेदन शामिल हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही अब सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। संबंधित वार्ड के जेई मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

नगर परिषद कैथल और सभी नगर पालिकाओं में करीब सात हजार आवेदन हो चुके हैं। इस योजना के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

– अनिता चौधरी, नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 कैथल।