पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर जननायक जनता पार्टी (JJP) द्वारा राजस्थान के सीकर में की गई रैली को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. दरअसल, अंबाला शहर के मॉडल टाउन और बलदेव नगर की कुछ महिलाओं ने जेजेपी पार्टी पर आरोप जड़ते हुए कहा है कि उन्हें खाटूश्याम धाम और सालासर बालाजी के फ्री दर्शन करने के बहाने सीकर रैली में ले जाया गया. यही नहीं उनसे 100- 100 रूपए प्रति व्यक्ति खर्च भी वसूल किया गया है.

इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें बस से सालासर की एक धर्मशाला में छोड़ दिया गया, जहां ठहरने और भोजन- पानी की किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं थी.

वहां जाकर उन्हें मालूम हुआ कि उन्हें भगवान के दर्शन करने के लिए नहीं बल्कि झूठ बोल कर सीकर रैली में लाया गया है. वे यहां से अपने बस खर्च पर वापस घर लौटी है.

  • वहीं, महिलाओं के इन आरोपों पर JJP महिला प्रधान सरबजीत कौर ने इसे राजनीतिक विरोधियों की साज़िश करार देते हुए उनकी पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. यह लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं है बल्कि विरोधी दलों और उनके चेले- चपाटों की सोची- समझी चाल है. इन लोगों को पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है. हमने ये जरूर कहा था कि समय रहा तो सालासर बालाजी और खाटूश्याम दर्शन अवश्य कराएंगे और वो कराएं भी है.

जेजेपी पदाधिकारियों ने इस मामले को लेकर सीधे भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर हम महिलाओं को सालासर और खाटूश्याम की कहकर ले गए थे तो उन्हें अपने पार्टी कार्यालय क्यों लेकर जाते. वहां ये सभी महिलाएं ताऊ देवीलाल के नारे लगाते हुए एसी बसों में बैठी थी. तब इन महिलाओं को समझ नहीं आया कि हम रैली में जा रहे हैं या सालासर और खाटूश्याम जा रहें हैं. ये सरासर पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *