करनाल : करनाल जिले के मधुबन में स्थित पुलिस अकादमी में शाम के समय हड़कंप मच गया, जब सिपाहियों के बैरक में एक कॉन्स्टेबल का शव मिला। मृतक सिपाही के जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भिजवा दिया है ।
बताया जा रहा है कि गांव बारना जिला कुरूक्षेत्र निवासी राजिंद्र कुछ साल पहले ही पुलिस में भर्ती हुआ था। उसकी डयूटी काफी समय से मधुबन में ही थी। बुधवार को ही वह अपनी ड्यूटी पर था। उसकी जनरल डयूटी थी
ऑनलाइन गेम में हार गया था 16 लाख रुपए
सुसाइड नोट में लिखा है कि वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी था। जिसके चलते उसने काफी लोन भी लिया हुआ था। वही इस गेम के चलते वह अपने दोस्तों से दूर हो गया। इस गेम में वह 17 से 18 लाख रुपए हार गया था। इसी को लेकर वह आत्महत्या का कदम उठा रहा है। उसने बताया कि एक साल में सब खत्म हो गया है। उसने अपने पिता की बाइक भी बेच दी, साथ ही साथ लोन और कर्ज भी लिया हुआ है। सिपाही राजेंद्र की शादी हुई हुई थी, उसके बच्चे भी थे। फिलहाल पुलिस आज शव पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।