HARYANA VRITANT

Charkhi Dadri News हड़ौदी राजकीय स्कूल में महिला एबीआरसी और प्राचार्य के बीच चल रहे विवाद से परेशान होकर तीन ग्राम पंचायतों ने सोमवार को स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों के बीच अनबन के कारण पुलिस का स्कूल में लगातार आना-जाना लगा रहता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और माहौल पर बुरा असर पड़ रहा है।

सांकेतिक तस्वीर

विवाद थाने तक पहुंचा, सुलह के प्रयास असफल

ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद के कारण पहले ही मामला थाने तक पहुंच चुका है, और ग्राम पंचायत द्वारा सुलह कराने की कोशिशें नाकाम रही हैं। पुलिसकर्मियों का स्कूल में बार-बार आना बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है।

ग्रामीणों की मांग—दोनों का तबादला हो

हड़ौदी, रहड़ौदा कलां, और रहड़ौदा ग्राम पंचायत के लोग पिछले छह महीनों से एबीआरसी और प्राचार्य के तबादले की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। नाराज ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जब तक दोनों का तबादला नहीं होता, तब तक स्कूल का ताला नहीं खुलेगा।

पुलिस और प्रशासन कर रहे ग्रामीणों को मनाने की कोशिश

मामले की जानकारी मिलते ही बाढड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फोगाट के नाम सौंपे गए मांगपत्र में ग्रामीणों ने इस मुद्दे को तुरंत हल करने की अपील की है।