चरखी दादरी में स्पेशल स्टाफ टीम ने तीन युवकों को रावलधी चौक स्थित एक मकान से आईपीएल मैच पर सट्टा लगवाते हुए दबोचा है। पुलिस को उनके पास से मोबाइल फोन और कुछ फोन नंबर बरामद हुए। स्पेशल स्टाफ एसआई शमशेर सिंह की तहरीर पर सिटी थाने में आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि रविवार को उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए दादरी फव्वारा चौक पर तैनात थी। उसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि रावलधी चौक स्थित अमनदीप के मकान में तीन युवक राजस्थान और बैंगलुरू के मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसआई ने बाढड़ा डीएसपी से अनुमति लेकर अमनदीप के मकान में दबिश दी।
टीम जब वहां पहुंची तो तीन युवक मोबाइल के जरिये सट्टा लगवाते मिले। इसके बाद टीम ने उन्हें काबू कर पूछताछ की।
उन्होंने अपनी पहचान चरखी निवासी अंकित, वार्ड 19 निवासी नवीन और प्रदीप के रूप में बताई। टीम की जांच के दौरान सामने आया कि युवकों को लाइन के जरिये कनेक्ट कर सट्टा लगवाया जा रहा था। अंकित में फोन में सतीश व मोजी, नवीन के फोन में सतीश व नवीन और प्रदीप के फोन में जगबीर, हरीश व अजयवीर के मोबाइल नंबर मिले। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू कर लिया और उनके फोन जब्त कर थाने ले आई।