PM Modi-Bhupinder Hooda Meet हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए थे। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इसी रिसेप्शन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे थे। इस मुलाकात का एक वीडियो सामने आया, जिसमें हुड्डा और पीएम मोदी आपस में हालचाल पूछते नजर आए। इस वीडियो को लेकर अब हुड्डा की प्रतिक्रिया सामने आई है।

पीएम मोदी के इनविटेशन पर हुड्डा का बयान
इस मुलाकात पर सफाई देते हुए हुड्डा ने कहा, “फिर क्या हो गया? शादी थी, सब मिलते हैं।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें खुद पीएम मोदी ने इनवाइट नहीं किया था। हुड्डा ने बताया, “मेरे पास खड़े एक व्यक्ति को बुलाया गया था, मैं भी वहीं था, इसलिए बातचीत हो गई।”
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि जब वह 10 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब भी पीएम मोदी से रोज मुलाकात होती थी। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र है। हमारा राजनीतिक विरोध है, लेकिन कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं।”
हुड्डा को बीजेपी में आने का ऑफर?
इस बीच, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बीजेपी में शामिल होने का खुला ऑफर दे दिया है। बड़ौली ने कहा, “राजनीति में कुछ भी संभव है। अगर हुड्डा भाजपा में आना चाहें, तो उनका स्वागत है। राजनीति में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता।”
इस बयान के बाद हरियाणा की राजनीति में नए सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं। अब देखना होगा कि हुड्डा इस पर आगे क्या रुख अपनाते हैं।