रोहतक के लाखनमाजरा खंड के गांव चिड़ी-घरौठी रोड पर पंप संचालक ने दो बाइक सवार युवकों को उधार में पेट्रोल देने से इंकार कर दिया। दोबारा पंप पर अपने साथियों के साथ फरसा व डंडे लेकर आए और संचालक को पीटा। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में लाखनमाजरा थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक चिड़ी गांव निवासी जसवंत सिंह उर्फ जस्सू दलाल ने दी शिकायत में बताया कि उसनक घरौंठी रोड पर पेट्रोल पंप है। रविवार को शाम साढ़े पांच बजे बाइक पर दो युवक पंप पर आए , उस समय उसके ताऊ का लड़का सूरजमल व सेल्समैन सुनील मौजूद थे। युवकों ने उधार में पेट्रोल मांगा, लेकिन उनको मना कर दिया।
थोड़ी देर बाद दो बाइक पर सात युवक आए। वे अपने हाथों में डंडे व एक युवक फरसा लिए हुए था। आते ही उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके भाई सूरजमल व सेल्समैन सुनील ने बीच-बचाव कराया। परिजनों ने उसे लाखनमाजरा के सरकारी स्कूल में दाखिल कराया, जहां से सिविल अस्पताल रोहतक रेफर कर दिया गया।