हरियाणा को बहुत जल्द एक और मेट्रो संचालन की सौगात मिलने जा रही है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज ने वाटिका चौक से लेकर मानेसर तक मेट्रो का ड्राफ्ट प्लान तैयार कर लिया है.
बता दें कि इस संबंध में 15 सितंबर को गुरुग्राम स्थित हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) के गुरुग्राम ऑफिस में बैठक बुलाई गई है. इसमें NHAI, एनसीआरटीसी, HRIDC, GMDA, एचवीपीएनएल, एचपीजीसीएल, DHBVN, गुरुग्राम नगर निगम और एचएसवीपी के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
- 15 किलोमीटर लंबाई वाले इस रूट पर 10 मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है.
- फरीदाबाद से गुरुग्राम स्थित वाटिका चौक तक मेट्रो का प्लान प्रस्तावित है लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर कोई काम शुरू नहीं हुआ है. डीपीआर तैयार हो चुकी है. वहीं, अब वाटिका चौक से मानेसर तक मेट्रो की डीपीआर तैयार की जा रही है.
- इन दोनों रूट के मेट्रो संचालन से गुरुग्राम के मानेसर और फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की आपस में कनेक्टिविटी मजबूत होगी.