जिस तरह से युवाओं में विदेश जाने की होड़ लगी है उसी प्रकार कपड़ों से लेकर अन्य सामान तक हर चीज़ का ट्रेंड बदलता जा रहा है

विदेश जाने के नाम पर म्यूज़िक इंडस्ट्री में अलग-अलग गाने बने, कपड़ों के अलग-अलग स्टाइल बने और वाहनों पर भी NRI कल्चर के फ्लैग देखने को मिल जाते हैं। अब इस में एक नया ट्रेंड ओर जुड़ गया है जो शादी के रंग ढंग से लेकर शादी के कार्ड तक सब कुछ पर विदेश जाने की होड़ का नशा दिखाई देने लगा है।
मात्र 10 रुपए में मिलेगा ये कार्ड
जिस तरह शादी के कार्डों का ट्रेंड समय-समय पर बदलता रहता है। अगर देखा जाए तो किसान आंदोलन के समय No farmer-No food, किसान नेता सर छोटुराम व किसानी से जुड़े स्लोगन से सम्बंधित कार्ड छपने लगे थे। इसके अलावा हरियाणवी बोली के वेडिंग कार्ड का चलन भी मार्केट में काफ़ी बढ़ा था, लेकिन देखा जाए तो युवाओं में विदेश जाने की होड़ लगी है तो उसी के चलते वेडिंग कारणों पर भी इसका रंग दिखने लगा है। विदेश जाने की होड़ के चलते ही मार्किट में वेडिंग पासपोर्ट के नाम से एक शादी का कार्ड काफ़ी प्रचलित है, जो युवाओं को काफ़ी लुभा रहा है। कार्ड का साइज़ बिलकुल पासपोर्ट की तरह ही है और इसमें एयर टिकट बोर्डिंग पास आदि सभी को वेडिंग वेन्यू के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कार्ड के कवर पेज बार वेडिंग पासपोर्ट लिखा गया है। कार्ड की क़ीमत का अगर ज़िक्र करें तो मात्र 10 रुपए में ये वेडिंग कार्ड मार्केट में उपलब्ध है।
कार्ड बनवाने वाले युवा ने बताया कि उसकी बहन की शादी के लिए उन्होंने ये कार्ड बनवाया है। हालांकि उनके परिवार में कोई विदेश नहीं जा रहा। उन्होंने किसी सोशल मीडिया साइट पर ऐसा कुछ देखा था जिसके बाद उन्होंने वेडिंग पासपोर्ट वाला कार्ड छपवाया जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।
वहीं प्रिंटिंग प्रेस पर विज़िटिंग कार्ड छपवाने पहुंचे एक दुकानदार ने भी कार्ड की काफी तारीफ की और कहा कि जिस तरह से युवाओं में विदेश जाने की होड़ लगी है तो उसी तर्ज़ पर रंग ढंग बदलने लगे हैं जिसके बाद वेडिंग पासपोर्ट नाम का कार्ड एक नया चलन है और मैं ज़ब अपने बच्चों की शादी में कार्ड छपवाऊंगा तो इसी तरह के कार्ड छपवाऊंगा। क्योंकि ये क़ीमत में भी कम है और देखने में भी आकर्षक है।