HARYANA VRITANT

Panipat News रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मंगलवार शाम पानीपत रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक दिल्ली साइड यार्ड में रेल लाइन पार कर रहा था। तलाशी में उसके पास से 24 लाख रुपये नकद और 66 लाख रुपये के गहने बरामद हुए। यह बरामदगी गश्त के दौरान की गई, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

गश्त के दौरान संदिग्ध युवक पर शक

प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास गश्त कर रहे आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार, अमित कुमार और हेड कांस्टेबल जितेंद्र ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं। जब युवक को रोका गया और पूछताछ की गई, तो उसने अपनी पहचान कृष्ण नगर, पानीपत निवासी कृष्ण कुमार के रूप में बताई।

नकदी और गहनों की बरामदगी

तलाशी के दौरान युवक के थैले से नकद राशि और आभूषण बरामद हुए। बरामद सामग्री में शामिल थे:

  • 24 लाख 10 हजार 200 रुपये नकद
  • चांदी के 13 कड़े
  • सोने के दो कड़े और अन्य गहने
  • सात पैकेटों में सोने के 12 टुकड़े
  • सोने का सिक्का और पत्ते के आकार का सोने का टुकड़ा
  • चार सोने के सेट (वजन: 132 ग्राम, 125 ग्राम, 239 ग्राम, 219 ग्राम)
  • सोने की 11.140 ग्राम की अंगूठी

गहनों की कुल कीमत 66 लाख रुपये आंकी गई है।

आयकर विभाग की जांच

बरामदगी की जानकारी मिलने पर आयकर विभाग को सूचित किया गया। आयकर विभाग के इंस्पेक्टर अशोक गोयल ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की और बरामद नकदी व गहनों का आकलन किया।

युवक का बयान

पूछताछ के दौरान आरोपित कृष्ण कुमार ने बताया कि वह पानीपत के ज्वेलर्स का सामान लाने और ले जाने का काम करता है। हालांकि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और गहनों को लेकर पुलिस को शक है, जिसके आधार पर गहन जांच की जा रही है।

केस दर्ज और आगे की कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल, पानीपत के थाना प्रभारी डीके मीणा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि नकदी और गहनों का स्रोत क्या है और इन्हें कहां ले जाया जा रहा था।