HARYANA VRITANT

पानीपत में जीटी रोड पर पीवीआर के सामने स्थित एक निजी अस्पताल में एक महिला की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई, जिससे परिजनों में रोष फैल गया। परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती और फीस न मिलने के कारण इलाज शुरू नहीं किया। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने फीस के पैसे घर से लाने के लिए कहा, लेकिन जब महिला की हालत बिगड़ी तो इलाज शुरू नहीं किया गया। इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई, और परिजनों ने सिटी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सांकेतिक तस्वीर

धोलगढ़ गांव के निवासी राजबीर ने बताया कि उसकी पत्नी वर्षा (34) को चार दिन से बुखार था। मंगलवार रात उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां पहले पांच हजार रुपये और फिर इलाज के नाम पर 3400 रुपये लिए गए। इसके बाद डॉक्टरों ने 12 हजार रुपये और मांगे, लेकिन राजबीर ने कहा कि वह बरसात रुकने के बाद पैसे लाएंगे। इलाज शुरू नहीं होने पर, काफी देर प्रार्थना के बाद इलाज शुरू किया गया और बाद में बताया गया कि उसे हार्ट अटैक आया है और बीपी लो है। सुबह होते-होते वर्षा की मौत हो गई। राजबीर ने आशंका जताई कि उसकी पत्नी की मौत इलाज न मिलने के कारण हुई है।

महिला की मौत के बाद भी अस्पताल ने राजबीर से 38 हजार रुपये की मांग की, जिसे उन्होंने देने से मना कर दिया। इसके बाद राजबीर ने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की। सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, और रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण स्पष्ट होंगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।