HARYANA VRITANT

पानीपत। कुलदीप नगर में आठ जुलाई की रात को पत्नी ने सोते समय अपने पति की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की थी। हत्या करने के बाद वह छत पर बच्चों के साथ जाकर सो गई थी। सुबह उसने पति की अचानक मौत की कहानी रच डाली। पति की हत्या कर पत्नी ने शव का पोस्टमार्टम न हो, इसलिए उसे अपनी ससुराल में बदायूं के गांव मुर्गरा ले गई थी।

सांकेतीक तस्वीर

यहां पर बेटे ने अपनी मां को मंदिर में खड़ा किया तो उसने पति की हत्या की बात कबूल ली थी। अब पुराना औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पुलिस ने उसके कमरे से ही वारदात में प्रयुक्त उसकी चुन्नी को बरामद किया है। आरोपी पत्नी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

अभिषेक ने बताया कि उसके पिता

बदायूं के गांव मुगर्रा जरासी निवासी अभिषेक ने बताया कि उसके पिता मेघनाथ (38) करीब 12 साल से पानीपत के कुलदीप नगर में रह रहे थे। वह चार भाई हैं। चार भाइयों में वह सबसे बड़ा है। उससे छोटा भाई विवेक (13), बहन शालू (12) और सबसे छोटा भाई शिवा (9) है। उसके तीनों भाई कुलदीप नगर में उसकी मां राधा के पास रहते थे।

वह अपने पैतृक गांव में अपने ताऊ राजपाल के पास रहता है। वह कक्षा बारहवीं का छात्र है। उसका पिता मेघनाथ पल्लेदारी का काम करता था। उसके पिता के कमरे के बराबर में ही एक ट्रक चालक किराए पर रहता था। उसकी मां राधा के ट्रक चालक के साथ प्रेम संबंध थे। उसका पिता मेघनाथ इसका लगातार विरोध कर रहा था।

कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला

आठ जुलाई की रात उसके पिता का कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। कुलदीप नगर में ही उसका मामा सोनू रहता है। वह भी सूचना मिलते ही उसकी मां के पास पहुंचा। उन्होंने उसके पिता मेघनाथ के शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन उसकी मां ने पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया था।

उल्टा उन पर ही आरोप लगाने लगीं और उन्हें धमकी दी कि उन्हें झूठे मामले में फंसा देंगी, जिससे वह शांत हो गए और अंतिम संस्कार करने के बहाने वह उसके पिता मेघनाथ के शव को गांव ले आई थी। यहां उसके साथ ट्रक चालक भी जल्दी कर रहा था। यहां जब उसने अपनी मां राधा को मंदिर में ले जाकर पिता मेघनाथ की मौत का कारण पूछा तो उसने खुद हत्या करने की बात कबूली। जिससे उसके परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी थी। बदायूं पुलिस ने इस केस को पानीपत ट्रांसफर कर दिया था।

पुलिस थाना प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया

पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना प्रभारी जाकिर हुसैन ने बताया आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कमरे का भी जायजा लिया। उसकी निशानदेही पर उसके कमरे से वारदात में प्रयुक्त उसकी चुन्नी बरामद कर ली है। महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।