Panipat News पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शहर में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) के विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार “एक ब्लॉक-एक उत्पाद” अवधारणा को अपनाते हुए क्लस्टर अप्रोच के माध्यम से इन उद्योगों को बढ़ावा दे रही है, जिससे व्यापार और उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।

युवाओं का सरकार पर बढ़ा भरोसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियों के चलते युवाओं का विश्वास सरकार में बढ़ा है। अब ऐसा माहौल बन चुका है कि योग्यता के आधार पर ही नौकरी मिल रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पद संभालने से पहले ही उन्होंने 25,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी जॉइन करवाई।
विपक्ष के झूठे आरोपों पर पलटवार
मुख्यमंत्री सैनी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान विरोधी दलों ने सरकारी नौकरियों को बेचने की अफवाह फैलाई, जिससे युवाओं का मनोबल प्रभावित हुआ। लेकिन वर्तमान सरकार ने बिना किसी सिफारिश और बिना खर्च के पूरी तरह मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी हैं।
MSME उद्योगों से रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने कहा कि MSME उद्योगों को बढ़ावा देने से प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे। सरकार स्थानीय व्यापारियों और उद्यमियों को अधिक सहूलियतें देकर पानीपत को औद्योगिक हब बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।