Panipat News पानीपत में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार देर रात नूरवाला क्षेत्र की जसबीर कॉलोनी में दो दोस्तों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह हत्या होली पर हुए झगड़े की रंजिश के चलते अंजाम दी गई।

परिजनों को मिल रही थी धमकियां
हत्या के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी दो दिन से उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। मृतकों में से एक 10वीं कक्षा का छात्र और दो बहनों का इकलौता भाई था। इस वारदात से पहले सोमवार को भी शहर में एक फार्मा कंपनी के प्रबंधक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पानीपत में दहशत फैल गई है।
कैसे हुई वारदात?
जसबीर कॉलोनी निवासी गोविंद के मुताबिक, उनका परिवार नेपाल मूल का है और पिछले 20 साल से पानीपत में रह रहा है। उनका बड़ा भाई सूरज (21) अंसल गेट नंबर-2 के पास एक कार्यालय में सफाई का काम करता था। उसका दोस्त नीरज (18) गीता कॉलोनी का रहने वाला और 10वीं कक्षा का छात्र था।
होली के दिन सूरज का एक पड़ोसी युवक से झगड़ा हुआ था, जिसे लोगों ने शांत कर दिया था। लेकिन बाद में, जब उस युवक के साथ किसी और ने मारपीट की, तो उसने इस झगड़े को रंजिश बना लिया और सूरज को धमकाने लगा।
चाकू से किए गए जानलेवा हमले
मंगलवार रात करीब 10 बजे सूरज और नीरज घर के बाहर थे। तभी कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसी जोनी ने परिवार को सूचना दी कि सूरज को चाकू मार दिया गया है। जब परिवार मौके पर पहुंचा, तो सूरज और नीरज गंभीर रूप से घायल पड़े थे।
परिजन दोनों को तुरंत जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया, जबकि नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे खानपुर पीजीआई रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
नीरज था दो बहनों का इकलौता भाई
नीरज के पिता विनोद मजदूरी करते हैं। नीरज की दो बहनें—शिवानी और मुस्कान हैं। परिवार के मुताबिक, नीरज होनहार छात्र था और उसका किसी से कोई विवाद नहीं था।
पुलिस जांच में जुटी
प्रारंभिक जांच में पता चला कि सूरज और नीरज की मौत चाकू के गहरे घावों से हुई। तहसील कैंप थाना और सीआईए की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नूरवाला क्षेत्र में दो युवकों की हत्या की सूचना मिली थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए थाना व सीआईए की टीम को तैनात किया गया है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।