HARYANA VRITANT

पानीपत। बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम ने शहर के सीवरेज सिस्टम की सफाई करवानी शुरू कर दी है। इसके लिए निगम अब रोबोटिक मशीनों को सहारा ले रहा है। नगर निगम ने शहर में जलभराव बिंदुओं को नोट कर वहां की सफाई करवानी शुरू कर दी है। इसमें जीटी रोड को सबसे पहले शामिल किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

एलएंडटी के नालों की सफाई के बाद निगम अपने मैनहोल की सफाई रोबोट मशीनों से करवा रहा है। विशेष तौर पर ये सफाई का अभियान रात को चलाया जाता है। ये रोबोट मशीन बंद सीवरेज के मैनहोल को बिना किसी जोखिम के महज 20 मिनट में खोल रही है।

गौरतलब है कि पहले बंद सीवरेज मैनहोल की सफाई करने के लिए सफाई कर्मियों को अपनी जान जोखिम में डालकर गटर के अंदर उतर कर घंटों परिश्रम पड़ता था। जिससे कई बार सफाई कर्मियों का दम घुटने, जहरीली गैस बनने की वजह से उनकी जान भी जा चुकी है। वहीं, गटर के गंदे पानी में उतरने की वजह से उनमें त्वचा के संक्रमण रोग भी होते रहे हैं। अब ऐसे ब्लॉक मैनहोल की सफाई ये रोबोट चंद मिनटों में ही कर देगा।

सफाई की समस्या को लेकर सेक्टरों की आरडब्ल्यूए एसोसिएशन लगातार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपती रही हैं। फिलहाल भी शहर के कई सेक्टरों में गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भर जाता है। अब इन परेशानियों का भी हल होगा। निगम एसडीओ अर्पित बुधवार ने बताया कि शहर की सीवरेज सिस्टम की सफाई का काम चल रहा है। अबकी बार बरसात में शहर में जलभराव नहीं होने दिया जाएगा ।