HARYANA VRITANT

पानीपत गवालड़ा गांव में एक जमीनी विवाद के दौरान बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने भाभी और भतीजे को गोली मार दी। इसराना थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से कई हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपी सब इंस्पेक्टर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

सांकेतिक तस्वीर

घटना की जानकारी

गवालड़ा गांव निवासी मंदीप ने बताया कि उनके पास एक प्लॉट है, जिस पर उन्होंने टीन शेड लगा रखा है। बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर रामनिवास का मकान भी इस प्लॉट के पास है और वह प्लॉट पर अपना हक जमाने की कोशिश कर रहे थे। 25 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे मंदीप को पता चला कि रामनिवास का परिवार प्लॉट पर लगे टीन शेड को तोड़ रहा है। मंदीप अपनी मां संतरो और भाई संदीप के साथ मौके पर पहुंचे और इसका विरोध किया। इसी दौरान रामनिवास तैश में आकर बंदूक लेकर उन पर फायरिंग कर दी। मंदीप को एक गोली लगी और उसकी मां को भी छर्रे लगे।

आरोपी की गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर रामनिवास को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक लाइसेंसी पंप एक्शन गन, दो खाली खोल, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक राइफल और 14 गोलियां बरामद की गई हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

घायलों की स्थिति

मंदीप और उसकी मां संतरो का इलाज पार्क अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

परिस्थितियों की रिपोर्ट

कृष्णा ने बताया कि उनके मकान की गैलरी पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है और कई बार विवाद के कारण मारपीट हो चुकी है। आरोपी ने अपनी पत्नी कृष्णा के घर पर भी हमला किया और पथराव किया। गोली चलाने की वजह से विवाद और भी गंभीर हो गया।