HARYANA VRITANT

पानीपत। आईअीआई में नौ जुलाई को दूसरे चरण की मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके अंतर्गत चार दिन तक फीस जमा कराई जा सकेगी। आईटीआई ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली हैं।

सांकेतिक तस्वीर

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पहली काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है। पहले चरण की काउंसलिंग में प्रदेश में 15079 आवेदकों ने दाखिला लिया है। इनमें राजकीय आईटीआई में 13331 तथा निजी आईटीआई में 1748 आवेदकों ने दाखिला लिया है। जिले की नौ राजकीय आईटीआई में अलॉट सीटों पर 500 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। इसमें जीटी रोड स्थित राजकीय आईटीआई में कुल 952 सीटों में से 204 सीटों पर दाखिला हो चुका है। दूसरी काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची नौ जुलाई को जारी होगी। दूसरे चरण में अभ्यर्थी 13 जुलाई तक फीस जमा करवा दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे। युवाओं में दाखिलों को लेकर उत्साह है। कई नई ट्रेड में दाखिला लेने में लगे हुए हैं। युवा इसके साथ आईटीआई के बाद नौकरी को लेकर भी शिक्षकों से जानकारी ले रहे हैं।

आइटीआई में दाखिला प्रक्रिया जारी है। पहले चरण में अलॉट सीटों में से 204 पर दाखिले हो चुके हैं। खाली सीटों की जानकारी चस्पा दी गई है। इसके बाद आठ जुलाई तक दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें विद्यार्थी विषय में बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद नौ जुलाई को दूसरी मेरिट लिस्ट होगी।