पानीपत। विधानसभा चुनाव का लेकर वीरवार को नामांकन का कार्य शुरू होगा। यह 12 सितंबर तक चलेगा। जिले में सभी चारों विधानसभा में नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। नामांकन सुबह 11 से शाम तीन बजे तक किए जा सकेंगे।
विधानसभा चुनाव को लेकर पांच अक्टूबर को मतदान है। इसको लेकर पांच सितंबर से नामांकन शुरू किए जाएंगे। पानीपत शहरी के नामांकन जिला सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट कार्यालय में लिए जाएंगे। पानीपत ग्रामीण, समालखा, इसराना विधानसभा क्षेत्र के लिए संबंधित एसडीएम कार्यालय परिसर में किए जाएंगे। नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की छंटनी 13 सितंबर को होगी।
नामांकन 16 सितंबर को वापिस लिए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को 16 सितंबर को ही चुनाव चिह्न अलॉट किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और आठ अक्टूबर को मतगणना होगी। मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपये है। चुनाव में उम्मीदवार केवल 40 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है।
नामांकन के समय प्रत्याशी सहित जा सकते हैं पांच व्यक्ति
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र दहिया ने बताया कि नामांकन दाखिल करने के दौरान आरओ रूम में एक प्रत्याशी सहित पांच व्यक्ति ही जा सकते हैं। इससे अधिक व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं कर सकते। इसके अलावा नामांकन परिसर के 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी के लिए तीन व्हीकल की परमिशन रहेगी। इससे अधिक वाहन वे अपने साथ नहीं ला सकते।