HARYANA VRITANT

Panipat News हरियाणा के पानीपत के विद्यानंद कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। एक महिला अपनी बहू को अस्पताल लेकर गई थी, इसी दौरान घर से नकदी और जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बहू के इलाज के लिए गई थी अस्पताल

विद्यानंद कॉलोनी निवासी रीफी ने बताया कि शनिवार को वह अपनी बहू को अस्पताल लेकर गई थी। जब वह घर लौटी तो सारा सामान बिखरा हुआ था। घर से 30 हजार रुपये, कान की बाली, हाथ के दस्तबंद और पाजेब गायब थे। मामले की सूचना चांदनीबाग थाना पुलिस को दी गई, जिसने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिसार में नौकरानी पर चोरी का आरोप, पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप

हिसार के सेक्टर 14 में घर में काम करने वाली महिला नौकरानी पर पांच लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगा है। मकान मालकिन की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन इस दौरान पुलिस पर महिला के साथ बेरहमी से मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है।

महिला का आरोप – पुलिस ने दी थर्ड डिग्री

आरोपी महिला रेखा का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उसे बाल पकड़कर घसीटा, झुग्गी में तोड़फोड़ की और पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने महिला को रस्सी से बांधकर पीटा और पानी में डुबोया।

पुलिस ने आरोपों को किया खारिज

शहर थाना प्रभारी तनेजपाल का कहना है कि चोरी के मामले में संदेह के आधार पर महिला को पूछताछ के लिए लाया गया था, लेकिन उसके साथ किसी भी तरह की मारपीट नहीं की गई।