HARYANA VRITANT

पानीपत। जीटी रोड स्काईलार्क के नजदीक रविवार देर रात करीब 10 बजे शराब ठेकेदार के चालक के साथ मारपीट की और उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने बाइक सवार दो लड़कों पर डेढ़ लाख रुपये लूट का आरोप लगाया है। चालक को गंभीरावस्था में जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। आरोप है कि बदमाश गाड़ी की चाबी भी ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।

सांकेतिक तस्वीर

वारदात रविवार रात करीब दस बजे की बताई जा रही है। शराब ठेकेदार योगेश कथूरिया ने बताया कि जोगिंद्र उसकी गाड़ी पर चालक है। वह रविवार रात को स्काईलार्क रोड स्थित शराब के ठेके से डेढ़ लाख रुपये लेकर सेक्टर-6 स्थित कार्यालय में जा रहा था। वह स्काईलार्क रोड से जीटी रोड पर चला तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए। उन्होंने चालक जोगिंद्र के साथ गाली गलोज की। उन्होंने कुछ दूर आगे चलकर पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और जोगिंद्र के साथ मारपीट की। बदमाश उसकी गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। उसने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 और पुलिस अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि चालक जोगिंद्र को जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया। उसकी हालात गंभीर है। शहर थाना प्रभारी पहुंचे, कार्रवाई तहसील कैंप ने की

ठेकेदार योगेश कथूरिया के बयान दर्ज

वारदात की सूचना मिलते ही डायल 112 और थाना शहर प्रभारी राजबीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शराब ठेकेदार योगेश कथूरिया के बयान दर्ज किए। इसके बाद यह क्षेत्र तहसील कैंप थाना पुलिस के अंतर्गत होना पाया गया। तहसील कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विजय ने बताया कि इस मामले में ठेकेदार के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने के साथ चालक के बयान दर्ज कर रही है। इसमें नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।