Panipat News हरियाणा के पानीपत जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। काबड़ी रोड स्थित गुरु कृपा हैंडलूम के युवा कारोबारी रशोभित (34) ने आईपीएल सट्टेबाजी में 25 लाख रुपये गंवाने के बाद आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह बैंक और कर्जदारों के लगातार बढ़ते दबाव से परेशान था।

पहले भी तीन बार छोड़ चुका था घर
परिजनों के मुताबिक, रशोभित पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव में था। नवंबर 2024 से अब तक वह तीन बार घर छोड़ने की कोशिश कर चुका था। हालांकि, हर बार उसे परिवार और दोस्तों ने समझा-बुझाकर वापस बुला लिया।
आखिरी कॉल और फिर खौफनाक कदम
वीरवार दोपहर करीब 1:05 बजे रशोभित ने अपने पिता स्वर्ण कवल को फोन किया और सीधे पूछा कि वे कहां हैं। इसके बाद उसने सुसाइड नोट लिखा और फैक्ट्री में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
बैंक और कर्जदारों का बढ़ता दबाव
रशोभित के स्वजनों ने बताया कि उसने पहले भी अपने परिवार को बताया था कि वह आईपीएल में 25 लाख रुपये हार चुका है। बैंक और कर्जदार लगातार पैसों की मांग कर रहे थे, जिससे वह बेहद तनाव में था।