HARYANA VRITANT

Panipat News हरियाणा के पानीपत में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के युवा नेता रविंद्र उर्फ मीना की उनके पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए।

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमलावर रणबीर, जो कि रविंद्र के पैतृक गांव सोनीपत के जागसी का रहने वाला था, पड़ोस में ही रहता था। बताया जा रहा है कि उसकी अपनी साली और उसके पति से अनबन चल रही थी, जिसके चलते उसने यह हमला किया।

घर में घुसकर चलाई गोली, रविंद्र की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रणबीर पहले पड़ोसी राजबीर के घर पानी मांगने आया, तभी विनय वहां पहुंचा। अचानक रणबीर ने विनय के पेट में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रविंद्र और विनीत मौके पर पहुंचे, तो रणबीर ने रविंद्र के सिर में गोली मार दी और विनीत के पेट में भी गोली दाग दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया।

परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका

घटना के तुरंत बाद परिजन तीनों घायलों को सिवाह गांव के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जारी है।

हत्या के आरोप में पांच टीमें कर रही जांच

पानीपत पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 विशेष टीमों का गठन किया है। डीएसपी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई हो रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जजपा नेता को मिला था विधानसभा चुनाव का टिकट

रविंद्र उर्फ मीना को जजपा ने 2024 के विधानसभा चुनाव में पानीपत सीट से टिकट दिया था, लेकिन बाद में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रोहिता रेवड़ी का समर्थन कर दिया था। उनकी हत्या से राजनीतिक हलकों में भी हड़कंप मच गया है।