HARYANA VRITANT

Panipat News मंगलवार सुबह जीटी रोड पर पठानकोट से दिल्ली जा रही स्लीपर बस गैस टैंकर से टकरा गई। टक्कर के चलते बस चालक और 11 यात्री घायल हो गए। टैंकर में गैस लीकेज होने के बावजूद बड़ा हादसा टल गया।

हादसे का समय और जगह

सुबह 5:20 बजे, एलिवेटेड फ्लाईओवर पर यह घटना हुई। बस में 45 यात्री सवार थे। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों की सूची

घायलों में बस चालक अमित सैनी समेत 11 यात्री शामिल हैं। इनमें दिल्ली, यूपी, पंजाब और नेपाल के लोग हैं। चार घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया, जहां बस चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यात्री की आपबीती

गुरदासपुर निवासी कुलदीप ने बताया कि वह पत्नी के साथ दिल्ली जा रहे थे। तेज रफ्तार बस 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। उन्होंने आपातकालीन दरवाजा खोलकर यात्रियों को बाहर निकाला। पत्नी के दोनों पैर टूट गए हैं और रीढ़ की हड्डी में चोट आई है।

जयपुर हादसे की छाया

यात्री कुलदीप ने बताया कि रात को फोन पर जयपुर में हुए गैस टैंकर हादसे की खबर देखी थी। पानीपत हादसे में भी गैस टैंकर था, लेकिन लीकेज से बचाव हो गया। जयपुर के हादसे में झुलसे ट्रक चालक यूसुफ की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है

प्रशासन की प्रतिक्रिया

पानीपत तहसील कैंप थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे की जांच जारी है। बस और टैंकर चालक की लापरवाही को लेकर कार्रवाई की जाएगी।