Panipat News पानीपत के थाना चांदनी बाग पुलिस ने पत्नी को आग लगाकर हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को धूप सिंह नगर से पकड़ा गया और पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

शादी के दो साल बाद पत्नी की हत्या
मृतका की बहन गोमती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मंझली बहन गौर प्रिया की शादी वर्ष 2022 में यूपी के जलालपुर हरदोई निवासी आकाश से हुई थी। शादी के बाद आकाश अपनी पत्नी के साथ पानीपत आकर एक फैक्टरी में काम करने लगा था।
गैस सिलेंडर हादसे की झूठी कहानी बनाई
9 मार्च 2025 को आकाश ने मृतका की बहन को फोन कर बताया कि गौर प्रिया चाय बनाते समय गैस सिलेंडर से जल गई है और उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही जब बहन अस्पताल पहुंची, तो गंभीर रूप से झुलसी हुई गौर प्रिया ने उसे बताया कि आकाश, उसकी पहली पत्नी सिंकी और उसके भाई रवि ने उसे मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की थी।
इलाज के दौरान हुई मौत, हत्या का केस दर्ज
गौर प्रिया ने अस्पताल में गंभीर बयान दिए, लेकिन 16 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद पीड़िता की बहन ने थाना चांदनी बाग में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
दो शादियां कर रखी थीं, झगड़े में उठाया खौफनाक कदम
पुलिस पूछताछ में आकाश ने खुलासा किया कि उसने दो शादियां की थीं और दोनों पत्नियां एक ही घर में रहती थीं। 9 मार्च की रात उसकी पहली पत्नी सिंकी और गौर प्रिया के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर आकाश ने पहले सिंकी को कमरे से बाहर निकाल दिया और फिर गौर प्रिया के साथ मारपीट करने लगा। जब गौर प्रिया ने बचाव में हाथ उठाया, तो आकाश ने फैक्टरी से डीजल लाकर उसके ऊपर छिड़का और माचिस से आग लगा दी।
जलती हुई पत्नी को बुझाने का किया नाटक
गौर प्रिया की चीख-पुकार सुनकर आकाश का भाई रवि और उसकी पहली पत्नी सिंकी कमरे में आ गए। उन तीनों ने मिलकर कंबल से आग बुझाने का नाटक किया और फिर उसे इलाज के लिए पीजीआई रोहतक लेकर गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी।
पुलिस कर रही गहन पूछताछ
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या में और कौन-कौन शामिल था और घटना को अंजाम देने में किन-किन लोगों की भूमिका रही। फिलहाल, आकाश को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।