पानीपत। गढ़ सरनाई गांव के पास 25 जून को हरिसिंहपुरा गांव के युवक पर फायरिंग करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हरिसिंहपुरा गांव के युवक की सुपारी अमेरिका में बैठे पुंडरी गांव के युवक ने करनाल के गौंदर गांव के युवक को दी थी। उसने शूटर तैयार किए और मध्यप्रदेश से हथियार मंगवाए थे। आरोपी युवक की हत्या कर अपने नाबालिग दोस्त की हत्या का बदला लेना चाहते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। इस वारदात के तीन आरोपी हाल में कुरुक्षेत्र में एक मुठभेड़ में पकड़े गए थे। उनको पानीपत पुलिस जल्द प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी।
सीआईए टू प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि 25 जून को हरिसिंहपुरा गांव के शुभम पर फायरिंग की गई थी। उसको दो गोलियां लगी थी। शुभम अपने गांव के ही वीरेंद्र की मौत के मामले का आरोपी है। वह फिलहाल बेल पर है।
उनकी टीम ने बुधवार को करनाल से मोहित व गौरव निवासी गौंदर, करनाल व विजय निवासी सगा गांव, करनाल को गिरफ्तार किया है।
सनौली खुर्द को जलापुर मोड़ से गिरफ्तार
छह जुलाई को उन्होंने विशांत उर्फ काला निवासी सनौली खुर्द को जलापुर मोड़ से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में विशांत ने तीन देसी पिस्तौल व एक देसी कट्टा शुभम पर हमला करने वाले फरार आरोपी सावन निवासी अलुपुर गांव हाल पुंडरी, करनाल को मध्य प्रदेश के उज्जैन से 2.80 लाख रुपये में दिलवाने के बारे स्वीकारा था। हथियार खरीदने के पैसे अमेरिका में रह रहे पुंडरी निवासी बिंद्र बाॅक्सर ने सावन के खाते में भेजे थे।
सावन ने बिंद्र के कहने पर उक्त हथियार करनाल के गौंदर निवासी लक्ष्य को दे दिए थे। इसके बाद बुधवार देर शाम आरोपी मोहित , गौरव व विजय को गिरफ्तार किया। इन्होंने बताया कि लक्ष्य निवासी गौंदर गांव, करनाल के कहने पर निखिल निवासी गौंदर, अंकित निवासी भगवानपुर व मन्नू निवासी मिर्जापुर गांव, सहारनपुर के साथ मिलकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। बिंद्र बाॅक्सर ने करनाल के हरिसिंहपुरा निवासी शुभम को मारने के लिए उसको सुपारी दी है। इसके लिए बिंद्र बाॅक्सर से उनको काफी पैसे मिलने थे। लक्ष्य के कहने वह सभी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार हो गए। वारदात को अंजाम दिलवाने के लिए बिंद्र बाॅक्सर ने लक्ष्य को हथियार उपलब्ध करवाएं थे।
तीन देसी पिस्तौल व एक देसी कट्टा
गांव पुंडरी निवासी सावन तीन देसी पिस्तौल व एक देसी कट्टा लक्ष्य को देकर गया था। बिंद्र बाॅक्सर ने मोहित के खाते में खर्चे के 1.24 लाख रुपये भेज दिए थे। तय साजिश के मुताबिक 25 जून को आरोपी सक्षम व सावन ने शुभम की रैकी की और आरोपी लक्ष्य, निखिल, विजय, अंकित व मन्नू ने दो बाइक पर सवार होकर गांव गढ़ सरनाई के पास शुभम पर पिस्तौल से 15 फायर किए। इनमें शुभम को एक गोली बाजू व दूसरी कूल्हे पर लगी थी।
आरोपी लक्ष्य, निखिल व अंकित गत दिनों कुरुक्षेत्र में मुठभेड़ के बाद अपने दो अन्य साथियों सहित पकड़े गए थे। आरोपी जेल में बंद है। मामले में तीनों आरोपियों को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।