HARYANA VRITANT

Panipat News जिले में सोमवार को मौसम अचानक परिवर्तित हो गया। दोपहर के समय जिले के तीन खंडों में अच्छी बारिश हुई। जिले में औसतन 7.3 एमएम बारिश दर्ज की। सबसे अधिक बापौली में 14, मतलौडा में पांच और इसराना में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई। पानीपत शहर व समालखा में सूखा रहा। बारिश से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई।

सांकेतिक तस्वीर

सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों ने अगले 24 घंटे बादल छाए रहने और बुधवार को मानसून आने की संभावना जताई है। सोमवार दोपहर के बाद तेज बारिश शुरू हो गई। बापौली तहसील और मार्किट कमेटी कार्यालय में बारिश का पानी जमा हो गया। ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अनाज मंडी बापौली स्थित तहसील कार्यालय के आगे मुख्य गेट पर बारिश का पानी भरा होने से बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को लोगों को दिक्कत हुई। तहसील के आगे मंडी में पानी निकासी समस्या से निपटने व बरसात के पानी का संचय करने को लेकर सोख्ता गड्डा भी छह महीने पहले बनाया गया था। वहीं मंडी में पानी निकासी के लिए 50 लाख रुपये की लागत से पाइप लाइन बिछवाई गई हैं। फिर भी पानी निकासी नहीं हो पाई।

इसराना व मतलौडा में पांच व तीन एमएम बारिश…

इसराना व मतलौडा में क्रमश: पांच व तीन एमएम बारिश दर्ज की गई। इसराना में सर्विस लेन, मोती अनाज मंडी और गांव में जाने वाली मुख्य सड़क पर गुरुद्वारा इसराना साहिब के पास पानी जमा हो गया। लोगों को पानी से होकर आगे जाना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी पैदल लोगों को उठानी पड़ी। मतलौडा में पांंच एमएम बारिश दर्ज की गई। यहां खेतों में धान रोपाई का कार्य तेज कर दिया गया।