इसराना। परढाना गांव के एक युवक को कनाडा में नौकरी का झांसा देकर कबूतरबाज ने 25 लाख रुपये की ठगी कर ली। थाना इसराना पुलिस ने युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मनजीत पानू वासी परढाना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जीरकपुर पंजाब में उसके पिता के सिक्योरिटी प्लेसमेंट के कार्यालय के नजदीक ही पर एजेंट दिनेश शर्मा वासी मोतिया रायल सिटी जीरकपुर मोहाली पंजाब रहता है। वह विदेश भेजने का काम करता है। दिनेश शर्मा ने उसके पिता को बताया कि वह उसके लड़के को कनाडा में नौकरी लगवा देगा। उसने 25 लाख रुपये का खर्च बताया। कनाडा में तीन लाख रुपये महीना वेतन बताया।
उन्होंने करीब 24,98,810 लाख लेकर उसको कनाडा में जीआईसी बनवाने की बात कही। उसके बाद दिनेश शर्मा व मुकुल उसे बार-बार वीजा के लिए बुलाया, लेकिन उसका वीजा नहीं लगा। वे अब टाल मटोल करने लगे हैं। उसके साथ 24,98,810 रुपये की धोखाधड़ी की है।