Panipat Crime हरियाणा के पानीपत में एक लापता युवक की हत्या कर दी गई। गुरुवार सुबह उसका शव इसराना के बलाना रोड स्थित खेतों में मिला। युवक के चेहरे, गले समेत 15 से ज्यादा जगह तेजधार हथियार से वार किए गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

दोस्त ने घर से बुलाया, फिर नहीं लौटा
मृतक की पहचान 18 वर्षीय आर्यन के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, 26 मार्च की सुबह उसका दोस्त निशु उसे घर से बुलाकर ले गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। जब रात 9 बजे तक आर्यन नहीं आया तो उसकी मां ने निशु को फोन किया, लेकिन उसने आर्यन के बारे में बताने से इनकार कर दिया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद उसने फोन काट दिया और दोबारा कॉल नहीं उठाई।
मां ने जताई अनहोनी की आशंका, पुलिस को दी थी शिकायत
घटना के बाद आर्यन की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
गुरुवार सुबह खेतों में शव मिलने के बाद पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। युवक पर इतनी बेरहमी से वार किए गए थे कि उसका एक अंगूठा भी कटकर अलग हो गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।