Panipat Crime हरियाणा के पानीपत में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। राजीव कॉलोनी के पास स्थित श्मशान घाट के गेट पर रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक छह माह की बच्ची का शव कपड़े में लिपटा मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।

सेवक ने दी पुलिस को सूचना
श्मशान घाट में काम करने वाले सेवक विनोद खन्ना ने सबसे पहले शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग की तलाश
किला थाना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक शव को छोड़ने वाले का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का रहस्य
पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, बच्ची की पहचान और शव को छोड़ने वाले की तलाश जारी है।