HARYANA VRITANT

Panipat Crime सौंधापुर गांव के 41 वर्षीय व्यापारी प्रवीण की लापता होने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार सुबह वह प्लाट की 10 लाख रुपये की पेमेंट लेने घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

जंगल में मिला शव, इलाके में सनसनी

बीती रात करीब 11 बजे रिफाइनरी इलाके के जंगल में प्रवीण का शव बरामद हुआ। शव के पास 4 डिस्पोजल गिलास, खाने का सामान और एक शराब की बंद बोतल मिली, जिससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

प्रवीण के परिजनों का कहना है कि वह बीड़ी, सिगरेट या शराब का सेवन नहीं करता था, इसलिए उसके शव के पास शराब की बोतल और डिस्पोजल गिलास मिलना संदेह पैदा कर रहा है। परिजनों के अनुसार, प्रवीण सुबह 8:30 बजे फोन आने के बाद प्लॉट की पेमेंट लेने निकला था और 9 बजे फैक्ट्री पहुंचकर स्कूटी से चला गया, जिसके बाद से वह लापता था।

पुलिस जांच में जुटी

परिजनों ने पहले अपने स्तर पर खोजबीन की और फिर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जब रात में शव मिला, तो तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और व्यापारी की मौत हत्या है या हादसा, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।