HARYANA VRITANT

Panchkula News हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर सिंह ने बादशाहपुर से टिकट न मिलने पर कांग्रेस में शामिल होने की बात की थी, जबकि बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी कांग्रेस में जाने की चेतावनी दी थी। हालांकि, दोनों ने अपना मन बदल लिया है और अब भाजपा में ही बने रहेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने बुलाया।

टिकट को लेकर चल रही लॉबिंग के बीच मंगलवार को दिल्ली में कई बड़े राजनीतिक घटनाक्रम सामने आए। राव नरबीर ने बादशाहपुर से टिकट नहीं मिलने की आशंका पर कांग्रेस में जाने की धमकी दी, जिसके बाद उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिलने के लिए बुलाया। वहीं, रणजीत चौटाला के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं भी चल रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं।

भाजपा गोपाल कांडा को सिरसा से चुनाव लड़वा सकती है

हलोपा विधायक गोपाल कांडा के धुर विरोधी गोकुल सेतिया को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस में शामिल कर लिया है। इसके बाद सेतिया के गैंगस्टरों के साथ पुराने फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। भाजपा के समर्थन वाले गोपाल कांडा का गोकुल सेतिया से कड़ा राजनीतिक टकराव है।