Panchkula News अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति, कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दीपक ने उन पर और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने का झूठा आरोप लगाया है। स्वीटी ने यह भी दावा किया कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार दीपक हुड्डा और हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन होंगे।

पति के आरोपों को बताया झूठा
स्वीटी बूरा ने पहली बार मीडिया के सामने आकर दीपक के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जब 2015 में दीपक से उनकी मुलाकात हुई थी, तब उसके पास बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं।
“दीपक के घर में शौचालय तक नहीं था, वह तसले में बैठकर नहाता था। लेकिन अब वही मुझ पर और मेरे परिवार पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रहा है।”
स्वीटी ने स्पष्ट किया कि –
- रोहतक में खरीदा गया प्लॉट आधा उनके नाम पर है।
- दहेज में मिली फॉर्च्यूनर गाड़ी उनके पिता के नाम पर है।
- पति ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और अब झूठे आरोप लगा रहा है।
पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
स्वीटी बूरा ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और कहा कि उनके पति को प्रशासन का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि –
- डेढ़ महीने पहले हिसार के एसपी को पति के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- इसके बजाय, दीपक ने उन पर और उनके पिता व मामा पर झूठी एफआईआर करवा दी।
- पुलिस ने मुझे ही गिरफ्तार कर लिया, लेकिन दीपक आज भी खुलेआम घूम रहा है।
स्वीटी का कहना है कि पुलिस के कुछ बड़े अधिकारी दीपक से मिले हुए हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया।
शादी से पहले मर्सिडीज की थी मांग
स्वीटी ने बताया कि दीपक ने शादी से चार दिन पहले दहेज में मर्सिडीज कार की मांग की थी।
- परिवार ने समाज के दबाव में आकर लोन लेकर फॉर्च्यूनर गाड़ी दी।
- 2022 में शादी से पहले 67 लाख में रोहतक में एक प्लॉट खरीदा गया, जिसे आधा-आधा नाम पर लिया गया।
- शादी के बाद दीपक ने उसी प्लॉट पर 80 लाख का लोन भी ले लिया।
दो बार सुसाइड की कोशिश
स्वीटी ने कहा कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की।
- चुनाव प्रचार के दौरान दीपक ने गाड़ी में उनके साथ मारपीट की।
- उन्होंने दीपक को “साइको” बताते हुए कहा कि वह मारपीट करने के बाद हंसता था।
- अब हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि दीपक की आवाज सुनते ही उन्हें पैनिक अटैक आने लगता है।
आईजी और मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात
स्वीटी बूरा के वकील ने बताया कि –
- सोमवार को रोहतक आईजी से एफआईआर मामले में मुलाकात होगी।
- 28 मार्च के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।
- दीपक के खिलाफ सारे सबूत मौजूद हैं, जिसमें यह भी दिखाया गया है कि कैसे उनके पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ।
क्या मिलेगा स्वीटी बूरा को इंसाफ?
स्वीटी बूरा के गंभीर आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ चुका है। अब देखना होगा कि सरकार और पुलिस प्रशासन इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या स्वीटी को इंसाफ मिल पाता है या नहीं।