Panchkula News हरियाणा कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में ईवीएम में धांधली के आरोप लगाए हैं। इसी के चलते पार्टी ने शहरी निकाय चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग उठाई है। कांग्रेस का मानना है कि नगर निगमों के मेयर और पार्षदों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएंगे, जबकि नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव बिना सिंबल के कराए जाएंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की तैयारी
ईवीएम को लेकर कांग्रेस जल्द ही राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह से मुलाकात करेगी। इस कार्य के लिए कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान को अधिकृत किया गया है। कांग्रेस ने तय किया है कि 10 नगर निगमों के मेयर और पार्षदों के चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़े जाएंगे, लेकिन नगर परिषद व नगर पालिकाओं के चुनाव सिंबल पर नहीं होंगे।
सिंबल पर चुनाव को लेकर मतभेद
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा चाहती थीं कि सभी निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर ही लड़े जाएं। हालांकि, पार्टी बैठक में यह तय किया गया कि नगर परिषद और पालिकाओं के चुनाव सिंबल पर लड़ने से पार्टी में गुटबाजी बढ़ सकती है, जिससे नुकसान होगा।
हुड्डा की बैठक से दूर रहीं सैलजा
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, कांग्रेस के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल और प्रफुल्ल पटेल मौजूद रहे। लेकिन, कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
ईवीएम में धांधली के आरोप
बैठक में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि “ईवीएम में धांधली होनी तय है।” उन्होंने उत्तराखंड में हाल ही में हुए बैलेट पेपर चुनावों का हवाला देते हुए हरियाणा में भी यही प्रक्रिया अपनाने की मांग की। कांग्रेस जल्द ही इस मुद्दे पर राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करेगी।
निकाय चुनावों में आरक्षण विवाद
बैठक में अनुसूचित जाति की सीटों में कटौती को लेकर भी आपत्ति जताई गई। कांग्रेस का कहना है कि राज्य चुनाव आयोग को इस पर जल्द शिकायत दी जाएगी। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, गीता भुक्कल, करण सिंह दलाल, आफताब अहमद, बीबी बत्रा, शकुंतला खटक और राव दान सिंह भी मौजूद रहे।