Panchkula News हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई। कांग्रेस हाईकमान ने अभी विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया है, लेकिन हुड्डा इस पद के प्रबल दावेदार हैं। जिस तरह हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों का नेतृत्व किया, उससे संकेत मिलता है कि वे विधानसभा में विपक्ष के नेता होंगे।
विपक्ष के नेता बनने की ओर हुड्डा का कदम
सत्र के दौरान हुड्डा का प्रदर्शन यह स्पष्ट करता है कि विपक्ष का नेता बनने की ओर वे मजबूत दावेदारी कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस बार 37 सीटों पर जीत हासिल की, लेकिन टिकट आवंटन पर कुछ असंतोष भी उभरा।
टिकट आवंटन पर कादियान का कटाक्ष
अंबाला छावनी सीट पर कांग्रेस विधायक डॉ. रघुबीर कादियान ने परिवहन मंत्री अनिल विज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर चित्रा सरवारा को कांग्रेस का टिकट मिलता, तो विज सदन में नहीं पहुंच पाते। यह टिप्पणी कांग्रेस में टिकट आवंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाती है।
स्पीकर के दायित्व ग्रहण में दिखा हुड्डा का संयम
स्पीकर के पद पर सर्वसम्मति बनने के बाद हुड्डा ने वॉकआउट नहीं किया। हालांकि, जब मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विपक्ष को साथ ले जाना भूल गए, तो हुड्डा ने इस पर आपत्ति जताई। सैनी ने तुरंत गलती मानी और हुड्डा को डाइस पर ले गए।
बहस में संयमित रहे हुड्डा
डिप्टी स्पीकर के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री और हुड्डा के बीच कई बार बहस हुई, लेकिन हुड्डा ने संयम बनाए रखा। हुड्डा ने सभी विधायकों से संयमित भाषा का प्रयोग करने का अनुरोध किया, जिससे सत्र शांति से पूरा हुआ।
इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल का मजाकिया कटाक्ष
इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने मजाक करते हुए कहा कि कुछ विधायकों के चेहरे पर मायूसी थी, जैसे उन्हें उम्मीद थी कि कांग्रेस की सरकार बन चुकी है।