HARYANA VRITANT

Panchkula News हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली से पहले छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देकर खुशखबरी दी है। इनमें से दो अधिकारियों को पुलिस महानिदेशक (DGP) का पद मिला है, जबकि चार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।

दीवाली से पहले CM सैनी का ‘नायाब तोहफा’

ओम प्रकाश सिंह और अजय सिंघल बने DGP

1992 बैच के ओम प्रकाश सिंह और अजय सिंघल को पुलिस महानिदेशक (DGP) पद पर पदोन्नत किया गया है। ओम प्रकाश सिंह वर्तमान में हरियाणा राज्य नशा नियंत्रण बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, जबकि अजय सिंघल रेलवे और कमांडो (मुख्यालय) के कार्यभार में लगे हैं।

4 अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का पद

1998 बैच के विकास कुमार अरोड़ा, सौरभ सिंह, हरदीप सिंह दून और राजेंद्र कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। ये अधिकारी क्रमशः गुरुग्राम पुलिस आयुक्त, सुरक्षा एवं सीआईडी, कानून एवं व्यवस्था, और दक्षिण रेंज रेवाड़ी के आईजी का कार्यभार संभाल रहे हैं।

प्रशासन में अन्य बदलाव

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आईएएस विकास गुप्ता को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ मानव संसाधन सूचना विभाग का आयुक्त और सचिव नियुक्त किया है, जबकि आईएएस जे गणेशन को हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनाया गया है।

आयुष विभाग में बदलाव

सरकार ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 1085 नवसृजित पदों में से 204 पदों को होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा अधिकारी के रूप में पुनः नामित करने का निर्णय लिया है।