Panchkula News हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT) के 4780 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) को जुलाई 2024 में इस संबंध में मांगपत्र भेजा गया था। अब तक 1704 पदों पर भर्ती की सिफारिशें मिल चुकी हैं और नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

PGT और TGT पदों पर जल्द होगी भर्ती
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने विधानसभा में बताया कि PGT के 4550 रिक्त पदों को पदोन्नति कोटे से जल्द भरा जाएगा। इसके अलावा, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) के 3427 पदों के लिए भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम को मांगपत्र भेजा जा चुका है। सरकार का लक्ष्य नए शैक्षणिक सत्र से पहले शिक्षकों की नियुक्ति पूरी करने का है।
7110 शिक्षक अनुबंध आधार पर नियुक्त
सरकार ने अस्थायी रूप से भी शिक्षकों की नियुक्ति की है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से 7110 शिक्षक (1162 PGT और 5948 TGT) अनुबंध आधार पर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, मेवात काडर में प्राथमिक शिक्षक (PRT) के 1456 पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को अगस्त 2024 में मांगपत्र भेजा गया था।
चिराग योजना से गरीब बच्चों को शिक्षा का लाभ
मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान (चिराग) योजना के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। योजना के तहत कक्षा 2 से 5 तक के छात्रों को 700 रुपये, कक्षा 6 से 8 तक 900 रुपये और कक्षा 9 से 12 तक 1100 रुपये प्रति माह की प्रतिपूर्ति दी जाती है। अब तक 2925 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिला है और सरकार ने 3.17 करोड़ रुपये जारी किए हैं।