Panchkula News पंचकूला के मोरनी रोड स्थित सल्तनत रेस्टोरेंट में 20 से 25 साल के तीन युवाओं को गोली मार दी गई। मृतकों में एक युवती भी शामिल है। पुलिस इसे पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला मान रही है।

जन्मदिन पार्टी के दौरान वारदात
दिल्ली निवासी विक्की अपनी दोस्त और भांजे के साथ जन्मदिन मनाने सल्तनत रेस्टोरेंट पहुंचा था। रात करीब 3 बजे एक इटियोस कार से आए तीन युवकों ने पार्किंग में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
गोलीबारी से तीनों की मौत
हमलावरों ने विक्की पर 7-8 गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अन्य दोनों को भी गंभीर चोटें आईं, और अस्पताल ले जाते वक्त उनकी जान चली गई।
पुरानी रंजिश का शक
पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा है। मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। मामले की जांच तेज कर दी गई है।
डीसीपी ने संभाली कमान
घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंचीं। पुलिस टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को तड़के साढ़े 3 बजे मिली। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मार्चरी में भेजा गया है। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है।