Palwal News पलवल पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य युवाओं को अपने जाल में फंसाकर कंबोडिया भेजते थे, जहां उन्हें ठगी का प्रशिक्षण दिया जाता था।
70 करोड़ की ठगी का खुलासा
पुलिस के मुताबिक, गिरोह अब तक 70 करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। ठगों को चाइनीज कंपनी द्वारा डिजिटल अरेस्ट और अन्य साइबर क्राइम की तकनीकें सिखाई गई थीं।
कैसे होती थी ठगी?
- फर्जी सिम और बैंक खाते: प्रशिक्षण के बाद ठग फर्जी सिम खरीदते और लालच देकर लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाते।
- साइबर तकनीक का इस्तेमाल: इन खातों का उपयोग ठगी की रकम जमा करने के लिए होता था।
देशभर में रोजाना 150 करोड़ की ठगी का अनुमान
जांच में पता चला कि इस गिरोह से सैकड़ों युवक जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गिरोह के जरिए प्रतिदिन करीब 150 करोड़ रुपये की ठगी हो रही थी।
दिल्ली में चीनी नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक चीनी नागरिक फेंग चेनजिन को 43.5 लाख रुपये की ठगी के मामले में गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति अन्य साइबर अपराध और मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में भी शामिल पाया गया है।
100 करोड़ की ठगी की पुष्टि
पुलिस के मुताबिक, फेंग चेनजिन से जुड़े बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का पता चला है। इस मामले की जांच जारी है।
पुलिस का सख्त रुख
पलवल पुलिस ने चेतावनी दी है कि साइबर ठगी में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी विशाल कुमार के अनुसार, इस गिरोह की गतिविधियों को पूरी तरह से खत्म करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।