HARYANA VRITANT

Palwal News हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में पलवल में हुई एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को मार गिराया। इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि इनके अन्य साथी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

लालवा गांव के पास देर रात हुई मुठभेड़

यह एनकाउंटर पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास देर रात हुआ। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, बदमाशों ने पहले फायरिंग शुरू की, जिसमें सीआईए इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर दीपक गुलिया और दो पुलिसकर्मी कुलदीप व नरेंद्र को गोलियां लगीं। हालांकि, वे बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण सुरक्षित रहे।

दो कुख्यात शूटर ढेर

इस मुठभेड़ में जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया नाम के दो बदमाश मारे गए। दोनों बदमाश हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले थे और एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे। पुलिस अब इनके फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।