हिसार: जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 127 पर पहुंच गई है। मरीजों में खांसी, जुकाम, बुखार के सामान्य लक्षण हैं, अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार दिया जा रहा है।
शनिवार को भी कोरोना के 32 नए मामले मिले। नए मामलों में शहर के एक कालेज की महिला प्रिंसिपल, एनआरसी से सीनियर टेक्नीकल आफिसर व पीएचडी विद्यार्थी, रोडवेज ड्राइवर, नागरिक अस्पताल से दो डाक्टर, एक कैदी सहित अन्य संक्रमित मिले हैं।
नए कोरोना मरीजों की हिस्ट्री
जिले में शनिवार को मिले कोरोना के मामलों में जाट कालेज की 58 वर्षीया प्रिंसिपल संक्रमित मिली है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन्हें कोविशिल्ड की दोनों डोज लग चुकी है। कैमरी रोड पर रहने वाली 30 वर्षीय महिला, गांव मंगाली से 30 वर्षीय विद्यार्थी संक्रमित मिला है।
अग्रोहा मेडिकल में कोरोना
अग्रोहा मेडिकल कालेज से 30 वर्षीय महिला स्टाफ नर्स, अर्बन एस्टेट से 16 वर्षीय छात्र और 18 वर्षीय छात्रा संक्रमित मिली है। सेक्टर 9-11 से 14 वर्षीय छात्रा गवर्नमेंट कालेज से 22 वर्षीय अपरेंटिस सहित अन्य संक्रमित मिले हैं।