मौसम विभाग ने 27 और 28 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इसके चलते बुधवार को कई जगह काफी बारिश हुई थी. वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और बारिश का सिलसिला 30 जुलाई तक रहने की संभावना है.
आज 27 जुलाई को उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में गरज-चमक के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना है.
इसके अलावा दक्षिण और दक्षिण-पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में भी ऑरेंज अलर्ट है.