Haryana Vritant
अपराध जगत से जुड़े कुख्यात दीपक बॉक्सर के कारण हरियाणा के सोनीपत का नाम फिर से सुर्खियों में है। रोहिणी कोर्ट में कुख्यात गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या के बाद गोगी गैंग की कमान संभाल रहे दीपक पहल उर्फ दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमेरिका के मैक्सिको से गिरफ्तार किया है। अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की मदद से कुख्यात को दबोचा गया है।

जूनियर बॉक्सिंग में प्रदेश स्तर पर सोना जीत चुके दीपक बॉक्सर ने वर्ष 2016 में अपराध की दुनिया में कदम रखा और आज वह जुर्म की दुनिया का बड़ा नाम बन चुका था। सोनीपत के गांव गुमड़ में वर्ष 1996 में जन्मे दीपक पहल उर्फ दीपक बॉक्सर का परिवार फिलहाल गन्नौर के गांधी नगर में रहता है। उसके परिवार में मां राजबाला, भाई प्रवीन व नवीन हैं। पिता सुरेश पहल की करीब छह माह पहले निधन हो चुका है।

दसवीं कक्षा तक पढ़ा दीपक पहल 13 साल की आयु में ही मुक्केबाजी से जुड़ गया था। उसने महज 16 साल की उम्र में ही जूनियर बॉक्सिंग में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद वह कई मुकाबले हार गया। इसी बीच उसकी पहचान पांची के मोहित से हुई। मोहित के माध्यम से वह जितेंद्र उर्फ गोगी गैंग से जुड़ गया।

आरोप है कि उसने पहले बड़ा अपराध 30 जुलाई, 2016 को झज्जर के बहादुरगढ़ में किया था। जहां उसने कुख्यात जितेंद्र उर्फ गोगी को पुलिस कस्टडी से छुड़ाया था। उसी दिन उस पर दिल्ली के बवाना एरिया में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी पर वर्ष 2018 में मकोका लग चुका है।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *