पानीपत में पुलिस कर्मचारी के बेटे की अश्लील वीडियो बना ठगों ने उससे 60 हजार रुपये ठग लिए। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवक को डराया गया था। युवक ने इसकी शिकायत सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी। यहां से शिकायत को साइबर अपराध पुलिस थाना में भेजा है। अब पुलिस मामले की जांच चल रही है।
पुलिस लाइन निवासी युवक ने बताया कि उसके पिता पुलिस में माली के पद पर कार्यरत हैं। 11 मई को उसके पास एक अज्ञात नंबर से व्हाट्स एप कॉल आई। काॅल रिसीव करते ही एक लड़की ने उसको अपनी बातों में उलझाना शुरू कर दिया। युवती कपड़े उतारने शुरू कर दिए और उसकी भी वीडियो बना ली। कुछ देर बाद गिरोह के अन्य सदस्यों ने उसे कॉल करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
- तीन दिन बाद नकली सीबीआई और यू-ट्यूबर बनकर कॉल की और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। आरोपियों के झांसे में फंसकर उसने कई बार में 60 हजार रुपये आरोपियों के खाते में ट्रांसफर कर दिए। ठगी की शिकायत उसने पुलिस को दी है।