हरियाणा में अब सरकारी नौकरियों की तर्ज पर निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम एंटरप्राइजेज पोर्टल लॉन्च किया कर दिया है. सरकार की इस पहल का प्रदेश के उद्योगपतियों तथा विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से उद्योग इस तरह की योजना की शुरुआत चाहते थे. इस पोर्टल की शुरुआत में उद्योगों को बड़े स्तर पर राहत पहुंचेगी.

1 लाख युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि सरकार द्वारा लांच किया गया HKRNL पोर्टल कुशल, अर्ध कुशल व अकुशल मैनपावर के लिए 12,000 से 30,000 रुपए तक विभिन्न वेतन स्लैब में रोजगार प्रदान करने में सक्षम होगा.

उन्होंने बताया कि अभी तक राज्य की बड़ी प्राइवेट कंपनियों से आई लगभग 6000 मैनपावर की डिमांड के अनुरूप 12 हजार से अधिक युवाओं को कंपनियों में इंटरव्यू के लिए ऑफर भी भेज दिया गया है. इसके अलावा, इस साल 1 लाख युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराएं जाएंगे. इसके लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल बनाया जाएगा.

शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को मिलेगी ट्रेनिंग

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों को उद्योग की मांग के अनुसार उपयुक्त कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जैसे अपने प्रशिक्षण भागीदारों के माध्यम से मैनपावर के लिए प्रशिक्षण व प्रमाणन की व्यवस्था करेगा.
  • उन्होंने बताया कि कौशल विश्वविद्यालय ने 50 से अधिक प्राइवेट कंपनियों के साथ MoU साइन किया है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *