Haryana Vritant

सोनीपत: देशभर के टोल प्लाजा पर अब वाहन चालकों और यात्रियों को प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। एनएचएआइ (नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया) ने सभी टोल पर मेडिकल एड पोस्ट स्थापित करने शुरू कर दिए हैं। इनका पायलट प्रोजेक्ट सफल होने के बाद अब देशभर के टोल प्लाजा पर इनको स्थापित किया जा रहा है।

हाईवे पर सफर के दौरान अक्सर हादसे हो जाते हैं। सड़कों की हालत सुधरने से वाहनों की रफ्तार भी बढ़ रही है। ऐसे में जरा सी लापरवाही से आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। ज्यादातर हाईवे शहरों-कस्बों के बाहर से निकाले जा रहे हैं। इससे हादसे के बाद तत्काल प्राथमिक उपचार नहीं मिल पाता है।

त्वरित इलाज से बचेगी लोगों की जान

शासन की योजना हाईवे पर प्रत्येक 50 किमी पर ट्रामा सेंटर स्थापित करने की है, लेकिन अभी उसका कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। घायलों को त्वरित उपचार देकर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। हादसों के साथ ही हाईवे पर वाहन चालकों और यात्रियों को ब्लड प्रेशर की समस्या होने, शुगर का अत्यधिक घटना-बढ़ना, हृदय रोग, उल्टी होने और दौरे पड़ने की भी परेशानी भी होती रहती हैं।

एनएनएआई के प्रोजेक्ट ऑफिसर ब्रिजेंद तिवारी ने बताया कि एनएचएआइ की गाइडलाइन में सभी टोल प्लाजा पर मेडिकल एड पोस्ट स्थापित किया जाना शामिल है। हापुड़, नोएडा, मेरठ, सोनीपत और दिल्ली व महानगरों के आसपास के टोल प्लाजा पर मेडिकल पोस्ट का पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है। घायलों व बीमारों को हायर मेडिकल सेंटर तक पहुंचाने की भी सुविधा दी जा रही है।इससे आपातकाल में लोगों का जीवन बचाने में मदद मिल सकेगी।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *