पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस को अब गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर ली है। सके गुर्गे काफी वक्त से इलाके में सक्रिय है। पिछले एक वर्ष में उसकी गैंग पर गुरुग्राम व आसपास के जिलों में कई अपराधिक मामले दर्ज हुए। इसमें सबसे चर्चित शराब कारोबारी से नेता बने परमजीत ठाकरन और उसके भाई सुजीत ठाकरान की हत्या का मामला है।
गुरुग्राम में पकड़े जा चुके कई गुर्गे
गुरुग्राम पुलिस पहले भी कर चुकी कोशिश
दअरसल, करीब डेढ़ साल पहले तक लॉरेंस गैंग की दिल्ली-NCRमें कोई बड़ी एक्टिविटी नहीं थी। मगर, पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या से पहले लॉरेंस ने हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर की कुछ बड़ी और छोटी गैंग को मिलाकर अपना एक सिंडिकेट तैयार किया था।
पंजाब के फाजिल्का का रहने वाले लॉरेंस पर 50 से ज्यादा मामले दर्ज है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग उत्तर भारत में एक्टिव है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश में उसके काफी गुर्गे सक्रिय है। गुरुग्राम में हुई कई वारदातों में लॉरेंस का नाम आने पर पहले भी पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेने की कोशिश की।